• Meriview

    Meriview.co.in provide all latest information about Govt Jobs,Result,uptet latest news,btc latest news,Bank jobs,Railway Jobs, and all teacher jobs notification.

    Vacancy: इन सेक्टर्स में निकलीं सरकारी नौकरियां, सैलरी 34800 रुपए तक

    एजुकेशन डेस्क। देश भर में कई अलग-अलग फील्ड और डिपार्टमेंट में सरकारी जॉब्स निकली हैं। इनमें 10th, 12th पास के साथ ग्रैजुएट्स और अन्य डिग्री वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से कई जॉब्स का पे स्केल 5200 – 20200 रुपए, 9300 – 34800 रुपए, 11900 - 32000 रुपए और 37400 - 67000 रुपए तक है। IDRBT में निकली प्रोफेसर की वैकेंसी...
    इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग (IDRBT), हैदराबाद में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी 10 अलग-अलग एरिया में हैं।
    पोस्ट का नामपे स्केल
    प्रोफेसर37400-67000 रुपए + ग्रेड पे 10500 रुपए
    असिस्टेंट प्रोफेसर15600-39100 रुपए + ग्रेड पे 8000 रुपए
    असिस्टेंट प्रोफेसर (3 साल का कॉन्टैक्ट)15600- 9100 रुपए + ग्रेड पे 6000 रुपए
    वैकेंसी स्पेशलाइजेशन :
    सीरियल नंबरएरिया
    1.Computing Technologies and Architecture
    2.Information Science & Engineering
    3.Software Engineering
    4.Database Systems
    5.Network Systems
    6.Information Assurance
    7.Cyber Security
    8.Electronic Payment and Settlement Systems
    9.Big Data, Social Networks and Analytics
    10.Other Closely Related Areas
    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट्स का किसी भी पोस्ट के लिए Ph.D. होना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स के पास कम्प्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इनफॉर्मेशन सिस्टम / इनफॉर्मेशन सिक्युरिटी / बैंकिंग टेक्नोलॉजी में Ph.D. डिग्री या इसके समकक्ष कोई डिग्री होना चाहिए।
    एक्सपीरियंस : प्रोफेसर की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 10 साल और असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
    ऐसे करें अप्लाई : कैंडिडेट्स को अपनी एप्लिकेशन पूरी जानकारी के साथ "THE HUMAN RESOURCES DEPARTMENT, IDRBT, CASTLE HILLS, ROAD NO.1, MASAB TANK, HYDERABAD - 57" पते पर भेजना है। किसी तरह की जानकारी के लिए वो faculty2016@idrbt.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 20 मई, 2016 है।