• Meriview

    Meriview.co.in provide all latest information about Govt Jobs,Result,uptet latest news,btc latest news,Bank jobs,Railway Jobs, and all teacher jobs notification.

    विज्ञापन एजेंसी शब्दार्थ में निकली भर्ती, 03 मई 2016 तक करें आवेदन


    सूचना एवं प्रचार निदेशालय, शब्दार्थ(जीएनसीटी दिल्ली की विज्ञापन एजेंसी) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाप्रबंधक, क्रिएटिव डायरेक्टर/रचनात्मक वीडियो निर्माता, मीडिया प्रबंधक, मानव संसाधन कार्यकारी, खाता कार्यकारी, कॉपी राइटर, सोशल मीडिया प्रबंधक, सहायक संपादक, रिपोर्टर, मीडिया फेलो और मीडिया इंटर्न के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 03 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.

    सूचना एवं प्रचार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता और जनसंचार(मास कम्युनिकेशन) में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. महाप्रबंधक के पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

    सूचना एवं प्रचार निदेशालय, शब्दार्थ(जीएनसीटी दिल्ली की विज्ञापन एजेंसी) में कुल रिक्त 21 पदों में से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के 01 पद, महाप्रबंधक के 01 पद, क्रिएटिव डायरेक्टर/रचनात्मक वीडियो निर्माता के 01 पद, मीडिया प्रबंधक के 01 पद, मानव संसाधन कार्यकारी के 02 पद, खाता कार्यकारी के 02 पद, कॉपी राइटर के 02 पद, सोशल मीडिया प्रबंधक के 01 पद, सहायक संपादक के 01 पद, रिपोर्टर के 02 पद, मीडिया फेलो के 02 और मीडिया इंटर्न के 05 पद शामिल है.

    उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्या जाएगा.
    योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेओं सहित इन पदों हेतु 03 मई 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


    पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना