जिला न्यायाधीश कार्यालय सह अध्यक्ष जिला भर्ती समिति, दक्षिण दिनाजपुर ने 28 लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 23 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या 01/डीआरसी-जी है. 25 अप्रैल 2016 से इन पदों हेतु आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
जिला न्यायाधीश कार्यालय सह अध्यक्ष जिला भर्ती समिति, दक्षिण दिनाजपुर में भर्ती हेतु 28 पदों में से इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 04 पद, लोअर डिवीज़न क्लर्क के 12 पद, प्रोसेस सर्वर के 02 पद, ग्रुप-डी क्लास-4(नाईट गार्ड, फराश, प्यून सम्मिलित) के 10 पद हैं.
इंग्लिश स्टेनोग्राफर(ग्रेड-3) के पद हेतु आवेदन के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा पास हो, एवं आवश्यक रूप से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट हो, कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड में गति हो, अंग्रेजी में किसी सुपाठ्य पांडुलिपि में न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट हो. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इन पदों हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत भरे हुए आवश्यक दस्तावेजों सहित 23 मई 2016 तक अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- अध्यक्ष, जिला भर्ती समिति, जिला न्यायाधीश कार्यालय, दक्षिण दिनाजपुर, बालुरघाट जजशिप, पीओ+पीएस - बालुरघाट, जिला- दक्षिण दिनाजपुर